नारायणपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 साल से सक्रिय गौ-तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, 4 आरोपी गिरफ्तार
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर जिले में पुलिस ने गौ-तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 साल से सक्रिय अंतरराज्यीय गौ-तस्करी गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 34 पशुओं को बरामद किया गया है, जिन्हें क्रूरता पूर्वक मारते-पीटते ले जाया जा रहा था।
गिरफ्तार आरोपियों में दशाराम उर्फ दशराम मुरामी, दियारू राम मुरामी, शंकर लेकाम उर्फ शंकर लेखमी और रामधर बेके उर्फ रामधर वेक शामिल हैं। ये सभी दंतेवाड़ा जिले के निवासी हैं और इनके पास गौ-तस्करी के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं थे।
पुलिस अधीक्षक रोबिनसन गुड़िया के मार्गदर्शन में थाना धौड़ाई की टीम ने मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम 1960 और कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस कार्रवाई के साथ ही नारायणपुर पुलिस ने अंतरराज्यीय गौ-तस्करी गिरोह पर बड़ा प्रहार किया है। गौ-तस्करी के खिलाफ पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में हड़कंप मच गया है।





