छत्तीसगढ़ में नक्सली हमला: ASP आकाश राव गिरिपुंजे शहीद
नारायणपुर,छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने एक बड़ा हमला किया है। कोंटा-गोलापल्ली मार्ग पर नए कैंप की स्थापना कर लौट रहे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ASP) आकाश राव गिरिपुंजे नक्सलियों द्वारा लगाए गए IED की चपेट में आकर शहीद हो गए।
घटना के विवरण:
ASP आकाश राव गिरिपुंजे अपनी टीम के साथ गोलापल्ली की ओर नए सुरक्षा कैंप की स्थापना के लिए गए थे।
लौटते समय नक्सलियों द्वारा पहले से लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में पुलिस दल आ गया।
विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि ASP आकाश राव की गाड़ी को पूरी तरह उड़ा दिया गया।
इस हमले में ASP आकाश राव गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
अन्य घायल जवान:
कोंटा के थाना प्रभारी (TI) और सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर (SDOP) भी इस हमले में घायल हुए हैं।
घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है ।
प्रतिक्रिया:
हमले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त सुरक्षा बलों को मौके पर रवाना किया गया।
पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की टीमें इलाके की घेराबंदी कर हमलावर नक्सलियों की तलाश में जुट गई हैं।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (IG) पी. सुंदरराज ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ASP आकाश राव और उनकी टीम क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों को रोकने के लिए सक्रिय थी ।





