जिला में एकलव्य विद्यालयों हेतु अतिथि शिक्षकों एवं अन्य पदों के लिए साक्षात्कार 17 जुलाई को

Jul 10, 2025 - 15:40
Jul 10, 2025 - 15:42
 0  62
जिला में एकलव्य विद्यालयों हेतु अतिथि शिक्षकों एवं अन्य पदों के लिए साक्षात्कार 17 जुलाई को

नारायणपुर, 10 जुलाई 2025 जिला स्तरीय आदिम जाति कल्याण, आवासीय एवं आश्रम शैक्षिक संस्थान समिति, नारायणपुर द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छेरीबेड़ा/ओरछा में शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु अतिथि शिक्षक एवं अन्य पदों की अस्थायी नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जा रहा है। अतिथि शिक्षक टीजीटी पद हेतु साक्षात्कार 17 जुलाई 2025 को प्रातः 9 बजे तथा पीजीटी पद हेतु साक्षात्कार 18 जुलाई 2025 को प्रातः 9 बजे आयोजित किया जाएगा। काउंसलर एवं स्टॉफ नर्स जैसे अन्य पदों हेतु साक्षात्कार 17 जुलाई 2025 को प्रातः 9 बजे से लिया जाएगा।

साक्षात्कार हेतु स्थान एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, छेरीबेड़ा जिला नारायणपुर में लिया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को निर्धारित तिथि एवं समय पर अपने समस्त दस्तावेजों सहित उपस्थित होने हेतु कहा गया है। पदों से संबंधित विस्तृत जानकारी एवं विज्ञापन जिले के वेबसाइट https://narayanpur.gov.in पर उपलब्ध है।