स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाने कलेक्टर ने ली ओरछा ब्लॉक की समीक्षा बैठक
नारायणपुर, छत्तीसगढ़ संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, मलेरिया, टीबी, मातृत्व सेवाओं की प्रगति की हुई गहन समीक्षा
नारायणपुर, 05 जून 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं की अध्यक्षता में विकासखंड ओरछा अंतर्गत कार्यरत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभाकक्ष में संपन्न हुई।
बैठक में कलेक्टर ने संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने पर विशेष जोर देते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लक्ष्य आधारित कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने टी.बी. मरीजों की सक्रिय पहचान, मलेरिया जांच, एचआरपी, टीकाकरण, ए.एन.सी. और पी.एन.सी. जैसी स्वास्थ्य सेवाओं की प्रभावी उपलब्धता सुनिश्चित करने पर बल दिया। साथ ही, उन्होंने कहा कि सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का सफल क्रियान्वयन समयबद्ध और समर्पित प्रयासों से सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, खंड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक एवं स्वास्थ्य साथी उपस्थित रहे।





