बंगाल और हरियाणा के बीच मैच ड्रा रही और नागालैंड ने मध्यप्रदेश को 4-2 से हराया
नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025
शनिवार, 19 अप्रैल, 2025 को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड में स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 का द्वितीय चरण में बंगाल और हरियाणा के मध्य खेले गए सुबह की मैच में परिणाम 2-2 गोल कर बराबरी पर रहा।
न
33वे मिनट पर हरियाणा ने पहला गोल किया और प्रथम हाफ के समाप्ति तक 1-0 के साथ हरियाणा आगे थी। द्वितीय हाफ में 50वे मिनट पर और 60वे मिनट पर प.बंगाल ने दो गोल कर स्कोर 2-1 कर लिया। मैच 73वे मिनट में हरियाणा के ओर से एक गोल कर स्कोर 2-2 पर बराबरी पर रहा।
इस द्वितीय मुकाबले में नागालैंड ने मध्यप्रदेश को 4-2 से हराकर तीन अंक हासिल कर लिया।





