नक्सलियों के लगाए आईईडी के चपेट में आकर 1 ग्रामीण की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

नारायणपुर ,छत्तीसगढ़ नक्सलियों के लगाए आईईडी के चपेट में आकर 1 ग्रामीण की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

Apr 4, 2025 - 19:51
 0  236
नक्सलियों के लगाए आईईडी के चपेट में आकर 1 ग्रामीण की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल

नारायणपुर में नक्सली हमले में एक ग्रामीण की मौत, एक घायल

नारायणपुर पुलिस ने बताया कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी के चपेट में आने से राजेश उसेण्डी की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि रामलाल कोर्राम घायल हो गए। उन्हें नारायणपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि उन्हें क्षेत्र में आईईडी की जानकारी मिलती है, तो वे तत्काल पुलिस को सूचित करें।

नारायणपुर पुलिस ने बताया कि नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी के कारण ग्रामीणों की मौत और घायल होने की घटनाएं बढ़ रही हैं। ओरछा क्षेत्र में भी एक ग्रामीण की मौत हुई थी।

पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इस साल 15 से अधिक आईईडी बरामद किए गए हैं। क्षेत्र में सर्चिंग और आईईडी डिटेक्शन की अभियान जारी है।