नारायणपुर से 26 खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो और स्केटिंग के इस टूर्नामेंट में भाग लेकर अपने शहर का नाम रोशन किया।

नारायणपुर ,छत्तीसगढ़

Mar 27, 2025 - 13:21
 0  198
नारायणपुर से 26 खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो और स्केटिंग के इस टूर्नामेंट में भाग लेकर अपने शहर का नाम रोशन किया।

नारायणपुर के युवा ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने राज्य स्तर पर अपना परचम लहराया

नारायणपुर जिले के युवा ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ स्टेट यूथ गेम्स में अपना परचम लहराया है। यह आयोजन रायपुर के अग्रवाल पब्लिक स्कूल नवा रायपुर में किया गया था, जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से 480 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

नारायणपुर से 26 खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो और स्केटिंग के इस टूर्नामेंट में भाग लेकर अपने शहर का नाम रोशन किया। इनमें से कई खिलाड़ियों ने स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीते, जिनमें यश बनर्जी, सिल्वर मेडल, शौर्य साहू सिल्वर मेडल, आयुष सिंह सिल्वर, आयरा गोल्ड मेडल, प्रिशा सिल्वर मेडल, मेहुल दुग्गा गोल्ड मेडल, अर्पण सिंह सिल्वर, लिशांत नाग गोल्ड, एजेंद्र नाग सिल्वर मेडल शामिल हैं।

इस टूर्नामेंट में नारायणपुर के खिलाड़ियों की उपलब्धि पर विश्वदीप्ति के प्रचार्य जोमोन टी डी और शहर वासियों ने बधाई दी है। यह नारायणपुर जिले के लिए गर्व की बात है कि उनके युवा खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं।