मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

नारायणपुर ,छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना सामूहिक विवाह

Mar 25, 2025 - 18:45
 0  43
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

नारायणपुर, 25 मार्च 2025 महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 27 मार्च गुरूवार को इंडोर स्टेडियम माहका में दोपहर 1:00 बजे से आयोजित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री वन एवं जलवायु परिवर्तन, जलसंसाधन, कौशल, विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप होंगे। 

इस कार्यक्रम में 120 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न होगा। यह आयोजन जिले के सामाजिक समरसता और महिला सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण कदम है। सभी जनों से अनुरोध है कि वे इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर इस पुण्य कार्य का हिस्सा बनें।