मेघालय ने कर्नाटक को हराकर स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के सेमीफाइनल में बनाई जगह

नारायणपुर ,छत्तीसगढ़

May 9, 2025 - 17:10
 0  30
मेघालय ने कर्नाटक को हराकर स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के सेमीफाइनल में बनाई जगह

मेघालय ने शुक्रवार, 9 मई 2025 को रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्राउंड पर कर्नाटक को 1-0 से हराकर स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। मैच की मुख्य बातें इस प्रकार हैं:

- *मैच का विजयी गोल*: रिकी खारकोंगोर ने मैच के चौथे मिनट में कर्नाटक के खिलाफ गोल कर मेघालय को बढ़त दिला दी।

- *मेघालय की मजबूत रक्षा*: कर्नाटक ने वापसी करने की कोशिश की, लेकिन मेघालय की रक्षापंक्ति ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया।

- *कर्नाटक के प्रयास*: कर्नाटक ने पूरे मुकाबले में कई मूव बनाए और कुछ मौकों पर गोल करने के करीब भी पहुंचा, लेकिन बराबरी का गोल नहीं कर पाया।

*अगले मैच की जानकारी*

मेघालय अपने सेमीफाइनल में ग्रुप सी और ग्रुप डी चैंपियन के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबले के विजेता से खेलेगा। ग्रुप सी और डी के मैच क्रमशः 11 मई और 12 मई को शुरू होंगे।

*कर्नाटक के पिछले प्रदर्शन पर एक नजर*

कर्नाटक ने अपने पिछले मैच में अंडमान और निकोबार के खिलाफ 10-0 से जीत दर्ज की थी। सैखोम बोरिश सिंह ने इस मैच में पांच गोल किए थे। कर्नाटक ने ग्रुप बी में अपने शानदार अभियान का अंत किया था और अब तक टूर्नामेंट में उनकी मजबूत दावेदारी रही है ¹।