नारायणपुर पुलिस की क्राइम मीटिंग: एसपी श्री रोबिनसन गुड़िया ने दिए निर्देश
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर जिले में पुलिस अधीक्षक श्री रोबिनसन गुड़िया ने क्राइम मीटिंग ली, जिसमें उन्होंने लंबित अपराधों की समीक्षा की और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के लिए न्याय केंद्रित पुलिसिंग की जाएगी और अपराधियों के दिलों में कानून का भय पैदा किया जाएगा।
एसपी ने कहा कि पुलिस बल के अधिकारी और जवान अपने पदीय गरिमा को बनाए रखने के लिए अच्छी और साफ-सुथरी वर्दी धारण करें और उच्च स्तरीय विभागीय अनुशासन का पालन करें। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए काम करें और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
*नारायणपुर पुलिस की उपलब्धियां*
- नक्सल उन्मूलन के अंतर्गत वर्ष 2025 में 27 कैंप खोले गए।
- ₹4.96 करोड़ रुपए के ईनामी 43 नक्सली मारे गए।
- 78 नक्सली गिरफ्तार किए गए।
- 298 नक्सलियों ने सरेंडर किया।
- 135 गांवों को नियद नेल्लानार योजना के अंतर्गत सर्व सुविधाओं से युक्त किया जा रहा है।
- अनुमानित ₹17.07 लाख रुपए कीमती 111 गुम/चोरी मोबाइल खोजकर उनके मूल मोबाइल धारकों को लौटाया गया।
- साइबर सिक्योरिटी के अंतर्गत कार्य करते हुए नारायणपुर पुलिस द्वारा साइबर ठगी के शिकार कुल 20 पीड़ितों को कुल ₹57,57,386 रुपए लौटाया गया।
*क्राइम चार्ट वर्ष 2024 - 2025*
- हत्या, हत्या का प्रयास, डकैती, लूट, चोरी, आगजनी, सड़क दुर्घटना से मृत्यु, पति व रिश्तेदार द्वारा प्रताड़ना तथा अन्य अपराधों में कमी आयी है।





