महिलाओं के सशक्तिकरण की ओर बीएसएफ का एक और कदम – सिलाई मशीन वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

नारायणपुर ,छत्तीसगढ़ महिलाओं के सशक्तिकरण की ओर बीएसएफ का एक और कदम – सिलाई मशीन वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

Feb 22, 2025 - 14:14
 0  56
महिलाओं के सशक्तिकरण की ओर बीएसएफ का एक और कदम – सिलाई मशीन वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम
महिलाओं के सशक्तिकरण की ओर बीएसएफ का एक और कदम – सिलाई मशीन वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम

नारायणपुर, 22 फरवरी 2025 // महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके कौशल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल (BSF) द्वारा सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल, THQ दंडकवन में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता श्री आनंद प्रताप सिंह, IPS, IG BSF (SPL OPS) CG ने की। इस कार्यक्रम में कांकेर और नारायणपुर जिलों के 31 ग्रामीण महिलाओं को सिलाई मशीनें वितरित की गईं। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रम में BSF के श्री हरिंदरपाल सिंह सोही, DIG, SHQ BSF रायपुर, श्री शंकर प्रसाद साहु, कमांडेंट, 11वीं बटालियन BSF तथा कई वरिष्ठ अधिकारी और ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जिन्होंने BSF की इस सामाजिक एवं जनकल्याणकारी पहल को सराहा। BSF द्वारा वितरित सिलाई मशीनें उन महिलाओं को दी गईं, जिन्होंने दंडकवन में BSF द्वारा संचालित सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया था। इस पहल से वे अपने सीखे हुए कौशल का उपयोग कर स्वरोजगार प्राप्त कर सकेंगी, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और वे आत्मनिर्भर बनेंगी। 

इसके दौरान संस्कृतिक कार्यक्रम एवम खेलकूद का आयोजन किया गया। BSF द्वारा समय-समय पर शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार और कौशल विकास से जुड़ी योजनाएं चलाई जाती हैं, जिससे स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। यह पहल BSF की "राष्ट्र निर्माण की दिशा में सुरक्षा एवं सेवा" की प्रतिबद्धता को दर्शाती है और आगे भी इस प्रकार की योजनाएं BSF द्वारा निरंतर चलाई जाएंगी, जिससे स्थानीय समुदायों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सके ।