कलेक्टर नम्रता जैन ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण
मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण के ऑनलाइन रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश
जिला अस्पताल में मरीजों और एनआरसी में भर्ती हुए माताओं का हालचाल जाना
पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों को दी जाने वाली भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली
नारायणपुर, 23 दिसम्बर 2025 कलेक्टर नम्रता जैन ने आज जिले के स्व. बद्रीनाथ बघेल जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों को दी जा रही सुविधाओं, दवाओं की उपलब्धता और अस्पताल की स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने निर्देशित किए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने नर्सिंग स्टेशन, मरीज परीक्षण कक्ष, महिला मेडिकल कक्ष, आपातकालीन कक्ष, आईसीयू कक्ष, डिलीवरी कक्ष, बाल चिकित्सा वार्ड, एनआरसी, गहन नवजात शिशु सुरक्षा इकाई, आइसोलेशन कक्ष, सर्जरी कक्ष, पुरुष सर्जिकल वार्ड, बेसिक टेस्ट कक्ष, हमर लैब और दवाई भण्डार कक्ष का अवलोकन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर नम्रता जैन ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टी.आर. कुंवर और डिप्टी कलेक्टर सुनिल कुमार सोनपिपरे को निर्देशित किया कि मरीजों के स्वास्थ्य परीक्षण की रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराई जाए, ताकि मरीजों को अनावश्यक इंतजार न करना पड़े। औषधि भंडार के निरीक्षण के दौरान उन्होंने दवाइयों के व्यवस्थित रख-रखाव और एक्सपायरी दवाओं को तत्काल हटाकर विनिष्टीकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही, आयरन और विटामिन की गोलियां प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक नियमित रूप से पहुँचाने को कहा। इसके पश्चात् उन्होंने हमर लैब में खराब पड़े फ्रिज को तत्काल सुधारने के निर्देश दिए ताकि नमूनों और दवाओं की गुणवत्ता बनी रहे। उन्होंने हमर लैब के निरीक्षण के दौरान मरीजों को दी जाने वाली दवाइयों की जानकारी लेते हुए उपस्थित चिकित्सों से हमर लैब की सेवाओं से संबंधित विस्तृत जानकारी ली।
इसके पश्चात् कलेक्टर नम्रता जैन ने एनआरसी में भर्ती बच्चों की माताओं से संवाद किया और भोजन की गुणवत्ता की जानकारी ली। उन्होंने एएनएम को निर्देशित किया कि माताओं को बच्चों के लिए पौष्टिक भोजन बनाने की विधि भी सिखाई जाए। कलेक्टर जैन ने आईसीयू, डिलीवरी कक्ष, बाल चिकित्सा वार्ड और डायलिसिस सेंटर का भ्रमण कर मरीजों का हालचाल जाना। बाल चिकित्सा वार्ड में ईरकभट्टी से प्रसव के लिए भर्ती हुई माता बुलीबाई पोटाई और कुकड़ाझोर के माता हेमलता से भी बातचीत कर नवजात शिशुओं को वजन और उन्हें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन मातृत्व एवं शिशु अस्पताल के निर्माण कार्यों का अवलोकन करते हुए उन्होंने इसे आगामी तीन माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने शौचालयों और अस्पताल परिसर को नियमित साफ-सफाई करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम डॉ. सुमित गर्ग, डीपीएम राजीव कुमार सिंह बघेल, चिकित्सक डॉ. डीके कश्यप, डॉ. डीबी नाग, वरिष्ठ निज सहायक दीपक हिरवानी अन्य चिकित्सक एवं कर्मचारी मौजूद थे।





