मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत जिले के श्रद्धालु से आवेदन आमंत्रित 10 नवंबर तक

Oct 30, 2025 - 22:07
 0  20
मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना अंतर्गत जिले के श्रद्धालु से आवेदन आमंत्रित 10 नवंबर तक

नारायणपुर, 30 अक्टूबर 2025 छत्तीसगढ़ सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत 27 नवंबर से 2 दिसंबर 2025 तक कामाख्या देवी मंदिर, नवगृह मंदिर, विशिष्ट मुनि आश्रम, उमानंद मंदिर एवं शंकर देव कला क्षेत्र, गुवाहाटी के लिए तीर्थयात्रा कार्यक्रम किया जाएगा। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना जिला स्तरीय समिति की बैठक 24 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार जिले को निर्धारित कुल 110 तीर्थयात्रियों के लक्ष्य के अंतर्गत जनपद पंचायत नारायणपुर, जनपद पंचायत ओरछा तथा नगर पालिका नारायणपुर को हितग्राहियों की संख्या आवंटित की गई है।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार, यदि तीर्थयात्रा हेतु अधिक संख्या में आवेदन प्राप्त होते हैं, तो नियम 04 के अंतर्गत आवेदकों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिक 60 वर्ष एवं उससे अधिक आयु, विधवा तथा परित्यक्त महिलाएँ आवेदन करने की पात्र होंगी। प्राप्त आवेदनों का परीक्षण कर चयनित तीर्थयात्रियों की सूची निर्धारित 10 नवंबर 2025 तक तैयार किया जाएगा।