सुव्यस्थित धान खरीदी कराने हेतु कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Oct 29, 2025 - 07:49
 0  19
सुव्यस्थित धान खरीदी कराने हेतु कलेक्टर ने अधिकारियों को दिये निर्देश

नारायणपुर, 28 अक्टूबर 2025 खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान उपार्जन एवं निराकरण के सुचारू एवं संभावित अवैध धान परिवहन तथा रिसाईकलिंग को नियंत्रित किये जाने हेतु विपणन संघ मुख्यालय स्तर पर कमांड एवं कन्ट्रोल सेंटर की स्थापना की गई है। इसी तारतम्य में जिला स्तर पर अवैध धान परिवहन एवं धान उर्पाजन की निगरानी करने हेतु तथा जिलों को प्राप्त अलर्ट के समाधान हेतु जिला स्तरीय जॉच कमेटी एवं उडनदस्ता टीम में सम्मिलित नोडल अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी मोबाईल एप्प का इन्टालवेशन कर आई डी पासवर्ड जनरेट किया जाना है, जिस हेतु जिला स्तर पर टीम का गठित किया गया है, जिसमें अपर कलेक्टर बीरेन्द्र बहादुर पंचभाई, डिप्टी कलेक्टर डॉ. सुमित गर्ग, जिला खाद्य अधिकारी मोहम्मद अलाउद्दीन, जिला विपणन अधिकारी सतीश राव नन्नावरे, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम कृष्ण कुमार उईके, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक प्रतीक कुमार अवस्थी और मंडी सचिव कृषि उपज मंडी नील कुमार गजबीये को कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा जिला स्तर पर अवैध धान परिवहन एवं धान उर्पाजन की निगरानी करते हुए सुव्यस्थित धान खरीदी कराने हेतु निर्देशित किया गया है।