मोर गांव मोर आवास अभियान के तहत कोहकमेटा में महिलाओं को किया गया जागरूक
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 09 अक्टूबर 2025 विकासखंड ओरछा के ग्राम पंचायत कोहकमेटा में “मावा नार मावा लोन (मेरा गांव मेरा आवास)” अभियान के तहत ग्राम की महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) से संबंधित उन्मुखीकरण एवं जागरूकता दी गई। कार्यक्रम में महिलाओं को योजना की प्रक्रियाओं, पात्रता एवं निर्धारित समय सीमा में आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया गया।
आवास निर्माण में आवश्यक बिल्डिंग मटेरियल एवं सेंट्रिंग की उपलब्धता हेतु यह निर्णय लिया गया कि सामग्री की व्यवस्था बिहान समूहों के माध्यम से की जाएगी, जिससे स्थानीय महिलाओं को भी रोजगार के अवसर मिल सकें।
वर्तमान में संचालित राजमिस्त्री प्रशिक्षण के प्रशिक्षकों को निर्देशित किया गया कि वे विशेष रुचि लेते हुए निर्माणाधीन आवासों को शीघ्रता से छत स्तर तक ढलाई कर पूर्ण करें।
कार्यक्रम के दौरान जिला समन्वयक (PMAY-G) श्री गिरेंद्र साहू, विकासखंड समन्वयक (PMAY-G) श्रीमती नीलिमा रानेद्र, ग्राम पंचायत कोहकमेटा की सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।





