“Sunday on Cycle” कार्यक्रम के तहत नगर में निकाली गई साइकिल रैली छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अंतर्गत किया गया विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Aug 31, 2025 - 15:49
 0  24
“Sunday on Cycle” कार्यक्रम के तहत नगर में निकाली गई साइकिल रैली छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अंतर्गत किया गया विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन

नारायणपुर, 31 अगस्त 2025 भारत के महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की स्मृति को सम्मान देने और खेल भावना को बढ़ावा देने हेतु हर वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष का उत्सव उत्कृष्टता, मित्रता और सम्मान जैसे ओलंपिक मूल्यों तथा साहस, दृढ़ संकल्प, प्रेरणा और समानता जैसे पैरालंपिक मूल्यों को समर्पित रहा।

“छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025” के अंतर्गत 29 से 31 अगस्त तक जिले में विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन किया गया। 29 अगस्त को जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सद्भावना क्रिकेट मैच आयोजित किया गया, जिसमें अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसी अवसर पर जिले के उत्कृष्ट खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तथा स्वास्थ्य और खेल के महत्व पर कलेक्टर सुश्री प्रतिष्ठा ममगाईं ने उपस्थित जनों को शपथ दिलाई।

30 अगस्त को जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में खेल से संबंधित वाद-विवाद प्रतियोगिता, फिटनेस टॉक तथा स्थानीय खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं, जिनमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

अंतिम दिन 31 अगस्त को “Sunday on Cycle” कार्यक्रम के तहत मल्लखम्ब खेलो इंडिया सेंटर, नारायणपुर से सुबह 7.30 बजे साइकिल रैली निकाली गई। यह रैली बस स्टेशन, जगदीश मंदिर, सोनपुर रोड, चांदनी चौक और सुभाष चौक होते हुए पुनः खेलो इंडिया सेंटर तक पहुंची। इसमें स्कूली और कॉलेज विद्यार्थियों के साथ नागरिकों ने भी सक्रिय भागीदारी की।

खेल अधिकारी डॉ. सुमित कुमार गर्ग ने तीनों दिनों के आयोजनों में सहभागी सभी विद्यार्थियों, नागरिकों एवं अधिकारी-कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस की शुभकामनाएं दीं।