हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के तहत् कच्चापाल जलप्रपात में चलाया गया अभियान
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर जिले में आजादी के जश्न के बीच स्वच्छता और देशभक्ति का अनोखा संगम देखने को मिला। ग्राम कच्चापाल के प्रसिद्ध जलप्रपात के आसपास ग्रामीणों ने साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया और पर्यटकों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास, तिरंगे के महत्व और नागरिक कर्तव्यों पर भी प्रेरणादायक संदेश दिए गए।
कार्यक्रम में सरपंच श्रीमती रजमा नूरेटी, जिला सलाहकार जीवन लाल, सचिव धनराज समरथ, पवन कुमार वढ़दा, जैसूराम, बुधराम, कोटली अचला और मंगल अचला सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
कच्चापाल जलप्रपात नारायणपुर जिले का एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, जो अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है। यह जलप्रपात लगभग 300 फीट की ऊंचाई से गिरता है और पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। पहले यह क्षेत्र नक्सली प्रभाव के कारण पर्यटकों के लिए सुरक्षित नहीं था, लेकिन अब स्थिति में सुधार हो रहा है और यह स्थल पर्यटकों के लिए खुल रहा है।
आजादी के जश्न के अवसर पर ग्रामीणों ने कच्चापाल जलप्रपात में तिरंगा फहराया और देशभक्ति का संदेश दिया। यह आयोजन न केवल आजादी का जश्न मनाने के लिए था, बल्कि क्षेत्र की सुंदरता और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए भी था। ग्रामीणों ने इस अवसर पर स्वच्छता और देशभक्ति का संदेश देते हुए एक नई पहल की शुरुआत की।





