मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक सम्पन्न
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर, 07 अगस्त 2025 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण हेतु 07 अगस्त को कलेक्टोरेट में स्थित अपर कलेक्टर कक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता उप जिला निर्वाचन अधिकारी दुष्यंत कीर्तिमान कोशले ने की, जिसमें निर्वाचन शाखा के अधिकारी-कर्मचारी एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी दलों से युक्तियुक्तकरण संबंधी सुझाव एवं आपत्तियाँ प्राप्त की गईं, जिनका संज्ञान लेकर तय मापदण्डों के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर संबंधित कार्यालय को 10 अगस्त 2025 तक प्रेषित किया जाएगा। विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 84-नारायणपुर अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों में नवीन मतदान केन्द्रों की स्थापना, भवन परिवर्तन, स्थल परिवर्तन, नाम परिवर्तन एवं अन्य आवश्यक प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। डीके कोशले ने उपस्थित प्रतिनिधियों से मतदाता सुविधा को सर्वाेपरि रखते हुए सकारात्मक सुझाव देने की अपील की तथा पारदर्शिता एवं समन्वय के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया। बैठक शांतिपूर्ण एवं सहयोगात्मक वातावरण में सम्पन्न हुई।





