शिक्षित युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर, जिले में 14 अगस्त को लगेगा रोजगार और लोन मेला 882 पदों पर होगी सीधी भर्ती

Jul 30, 2025 - 16:58
Jul 30, 2025 - 17:00
 0  70
शिक्षित युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर, जिले में 14 अगस्त को लगेगा रोजगार और लोन मेला 882 पदों पर होगी सीधी भर्ती

नारायणपुर, 30 जुलाई 2025 नारायणपुर एवं अन्य जिले के शिक्षित युवक तथा युवतियों को सूचित किया जाता है कि कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र नारायणपुर द्वारा 14 अगस्त दिन गुरूवार को लाईवलीहुड कॉलेज परिसर गरांजी नारायणपुर में पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक निम्न पदों पर भर्ती करने हेतु 1 दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प एवं लोन मेला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है। इस प्लेसमेंट कैम्प में निजी क्षेत्र के नियोजकों द्वारा अपनी-अपनी संस्थाओं में विभिन्न 882 पदों पर कार्य करने हेतु भर्ती की जायेगी। इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र में नियोजित होने के इच्छुक युवक एवं युवतियां अपने समस्त शैक्षणिक योग्यता, रोजगार पंजीयन, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड आदि मूल दस्तावेज छायाप्रति एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित उक्त दिवस को प्लेसमेंट कैम्प में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।