नारायणपुर पुलिस ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

May 21, 2025 - 22:13
 0  52
नारायणपुर पुलिस ने चलाया साइबर जागरूकता अभियान

नारायणपुर जिले में साइबर पुलिस टीम द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के तहत "साइबर जागरूकता अभियान" चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जिला सहकारी केंद्रीय बैंक और भारतीय स्टेट बैंक में जाकर साइबर अपराधों से बचने के संबंध में जानकारी दी गई।

*साइबर अपराधों से बचने के लिए दी गई जानकारी*

- ऑनलाइन ठगी, किसान क्रेडिट कार्ड ठगी, लोन फ्रॉड और तरह-तरह के साइबर अपराधों से बचने के संबंध में जानकारी दी गई।

- बैंक में मौजूद ग्राहकों द्वारा साइबर अपराध के संबंध में सवाल-जवाब किया गया।

*पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अभियान*

- पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के मार्गदर्शन में एक ओर नक्सल अभियानों में अभूतपूर्व सफलता प्राप्त की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सामुदायिक पुलिसिंग की दिशा में भी साइबर "जागरूकता" अभियान संचालित किया जा रहा है।

*आगामी एक सप्ताह तक चलेगा अभियान*

- आगामी एक सप्ताह तक क्षेत्र में साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसके तहत जिला अंतर्गत संचालित सभी बैंकों में अलग-अलग दिवस में साइबर जागरूकता अभियान संचालित कर बैंक स्टाफ सहित ग्राहकों को साइबर सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जाएगी।