नारायणपुर के नक्सल प्रभावित जिले एवं छत्तीसगढ़ की अंतिम छोर के ग्राम नेलांगुर में कलेक्टर ममगाईं की जन चौपाल
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
नारायणपुर जिले की कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने जिले एवं छत्तीसगढ़ की अंतिम छोर के ग्राम नेलांगुर पहुंचकर जन चौपाल में ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी मांग एवं समस्याओं को शीघ्र निराकरण कराने का भरोसा दिलाया। इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर से खेल मैदान और स्कूल में शिक्षक की मांग की, जिस पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
कलेक्टर ने जन चौपाल में नियद नेल्लानार योजना अंतर्गत संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और ग्रामीणों को इन योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों से आधार कार्ड, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक पासबुक, महतारी वंदन, जाति प्रमाण पत्र और जन्म प्रमाण पत्र के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विभागीय योजनाओं को शत प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए काम करें। उन्होंने ग्रामीणों को शिक्षित करने और गांव के विकास में सहभागिता निभाने के लिए प्रोत्साहित किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर ने नेलांगुर पुलिस कैम्प में पौधा रोपण किया और छत्तीसगढ़ एवं महाराष्ट्र सीमा का अवलोकन किया।
जन चौपाल में तहसीलदार चिराग रामटेके, जनपद सीईओ लोकेश चतुर्वेदी, महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी प्रतिभा शर्मा और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। नेलांगुर एक नक्सल प्रभावित क्षेत्र है, जहां पर विकास की कोई योजना नहीं पहुंच पाई थी। कलेक्टर की इस पहल से ग्रामीणों को शासन की योजनाओं का लाभ मिलने की उम्मीद है और क्षेत्र में विकास की दिशा में कदम बढ़ेंगे।





