चंडीगढ़ अपने द्वितीय मैच में उत्तराखंड को 2-0 से हराकर ग्रुप ई में टॉप पर जगह बनाया

नारायणपुर, छत्तीसगढ़ तेलंगाना ने पॉन्डिचेरी को 6-0 से हराया*

Apr 12, 2025 - 20:09
 0  28
चंडीगढ़ अपने द्वितीय मैच में उत्तराखंड को 2-0 से हराकर ग्रुप ई में टॉप पर जगह बनाया

तेलंगाना ने पॉन्डिचेरी को 6-0 से हराया

स्वामी विवेकानंद अंडर-20 पुरुष राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशि 2025 में आज का दूसरा मैच पॉन्डिचेरी और तेलंगाना के बीच खेला गया। इस मैच में तेलंगाना ने पॉन्डिचेरी को 6-0 से हराया।

आगामी मैच

कल 13 अप्रैल को आंध्र प्रदेश और दादरा नगर हवेली के बीच प्रतियोगिता का अगला मैच सुबह 7:30 बजे खेला जाएगा।

प्लेयर ऑफ द मैच

तेलंगाना के जर्सी नंबर 9 को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

मैच की मुख्य बातें

तेलंगाना की बड़ी जीत*: तेलंगाना ने पॉन्डिचेरी को 6-0 से हराया।

प्लेयर ऑफ द मैच*: तेलंगाना के जर्सी नंबर 9 ने मैच में शानदार प्रदर्शन किया।

आगामी मैच*: आंध्र प्रदेश बनाम दादरा नगर हवेली कल सुबह 7:30 बजे।