माओवादियों द्वारा लगाया गया 5 किलोग्राम का आईईडी बरामद, सुरक्षा बलों की सतर्कता से बड़ी घटना टली।

नारायणपुर में सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी: माओवादियों द्वारा लगाया गया 5 किलो का आईईडी बरामद और नष्ट किया गया

Apr 1, 2025 - 21:23
 0  113
माओवादियों द्वारा लगाया गया 5 किलोग्राम का आईईडी बरामद, सुरक्षा बलों की सतर्कता से बड़ी घटना टली।

नारायणपुर पुलिस, आईटीबीपी और बीडीएस टीम की संयुक्त कार्यवाही में राजपुर-झारा मार्ग में आईईडी बरामद किया गया।

माओवादियों द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने और आम जनता में भय पैदा करने के लिए आईईडी लगाया गया था।

सुरक्षा बलों की सतर्कता से आईईडी को मौके पर नष्ट किया गया और बड़ी घटना टल गई।

पिछले एक साल में 42 से अधिक आईईडी बरामद कर नष्ट किए गए हैं।नक्सली अपने गलत इरादे पर कामयाब नहीं हो सके। माओवादियों द्वारा उनके हो रहे लगातार नुकसान से बौखलाहट में आकर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने व आम जनता के मन में भय उत्पन्न करने, विकास कार्य को बाधित करने की नीयत से जगह-जगह आईईडी विस्फोट कर नुकसान पहचाने का प्रयास किया जा रहा है।