कलेक्टर ने किया दिव्यांगजनों के सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ

नारायणपुर, छत्तीसगढ़ दिव्यांगजनों के सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ

Mar 12, 2025 - 12:18
 0  66
कलेक्टर ने किया दिव्यांगजनों के सहायक उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ

नारायणपुर, 11 मार्च 2025// श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति द्वारा ऑडिटोरियम माहका में आयोजित दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण वितरण शिविर का कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के द्वारा शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने शिविर में उपस्थित दिव्यांगजनों, उनके परिजनों और समाज प्रमुखों को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही सहायक उपकरण वितरण योजनाओं की जानकारी दी। 

कलेक्टर ने कहा कि इस योजना के माध्यम से दिव्यांगजनों तक सहायक उपकरण जैसे श्रवण यंत्र, व्हील चेयर, वैशाखी, वृद्धछड़ी, ट्रायसाईकिल, नकली हाथ पैर आदि निःशुल्क पहुंचाए जा रहे हैं। इसके अलावा, सरकार द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न छात्रवृत्तियां और पेंशन योजनाओं का भी लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के माध्यम से यह योजना अधिक से अधिक आवश्यकता वाले दिव्यांगजनों तक पहुंचाई जा रही है और समाज ही एक ऐसा प्रभावी माध्यम है जो इन योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थियों तक पहुंचा जा रहा है।

कलेक्टर ने दिव्यांगजनों के लिए आयोजित परीयना कार्यक्रम के तहत दी जा रही शिक्षा और प्रशिक्षण की भी जानकारी दी और लोगों से अपील की कि वे इस शिविर का अधिकतम लाभ उठाएं। शिविर में 530 दिव्यांगजनों को चिन्हांकित किया गया है, जिन्हें विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान किए जाएंगे।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ आकांक्षा शिक्षा खलखो, अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई, समाज कल्याण विभाग की उपसंचालक वैशाली मरड़वार एवं जैन समाज के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।