आरसेटी द्वारा महिला ब्यूटी पार्लर आचार पापड़ और मशाला बनाने का दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण

नारायणपुर ,छत्तीसगढ़

Feb 27, 2025 - 14:31
Feb 27, 2025 - 15:30
 0  70
आरसेटी द्वारा महिला ब्यूटी पार्लर आचार पापड़ और मशाला बनाने का दिया जाएगा निशुल्क प्रशिक्षण

नारायणपुर, 25 फरवरी 2025//नारायणपुर एवं कोंडागांव जिला के समस्त युवक एवं युवती जिनकी उम्र 18 से 45 वर्ष के बीच है एवं बीपीएल कार्ड धारी, मनरेगा कार्ड धारी, एसएचजी समूह के सदस्य एवं पीएम आवास हितग्राही हो उन सभी लोगो के लिए आगामी 17 मार्च से 30 दिवसीय निःशुल्क महिला ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम तथा 24 मार्च से 10 दिवसीय निःशुल्क

 आचार पापड़ और मशाला बनाने का प्रशिक्षण भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नारायणपुर के द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 में शुरू किया जा रहा है, जिसमें आप सभी प्रशिक्षण लेकर अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर अपने भविष्य को उज्जवल तथा स्वयं को आत्मनिर्भर बना सकते हैं। प्रशिक्षण के उपरांत व्यवसाय शुरू करने हेतु प्रशिक्षित हितग्राहियों को बैंक द्वारा ऋण प्राप्त करने हेतु सहायता भी दी जावेगी। आरसेटी में निःशुल्क प्रशिक्षण लेने हेतु कार्यालय

 भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एजुकेशन हब गरांजी नारायणपुर में आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होकर पंजीयन करवा सकते है। आवेदको को प्रशिक्षण के दौरान छात्रावास, चाय नाश्ता एवं भोजन, यात्रा भत्ता, प्रोजेक्टर द्वारा प्रशिक्षण, आरसेटी यूनिफॉर्म, पेन कॉपी इत्यादि दी जाएगी। आवेदक को अंक सूची यदि हो तो, आधार कार्ड, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड और पासपोर्ट साइज 5 फोटो जमा करना अनिवार्य होगा। आवेदक अधिक जानकारी हेतु आरसेटी निदेशक मोबाइल नंबर 9407629900 और संकाय सदस्य 8871870018, 9301104537 से संपर्क कर सकते हैं।