नारायणपुर के अंकुश बेनर्जी का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान, माला पहनाकर किया उत्साहवर्धन

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Dec 3, 2025 - 16:59
 0  0
नारायणपुर के अंकुश बेनर्जी का मुख्यमंत्री ने किया सम्मान, माला पहनाकर किया उत्साहवर्धन

नारायणपुर, 29 नवंबर 2025 - छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (पीएससी) द्वारा घोषित परिणाम में सातवा रैंक पाकर, टॉप 10 में जगह बनाने वाले बस्तर संभाग के एकमात्र अंकुश बेनर्जी का मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने रायपुर में अपने निवास में सम्मान किया।

मुख्यमंत्री ने अंकुश बेनर्जी को माला पहनाकर उनका उत्साहवर्धन किया और उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। अंकुश बेनर्जी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अंकुश के माता-पिता का भी उनके सेवा और समर्पण के लिए सम्मान किया। अंकुश बेनर्जी के बड़े भाई अभिषेक बेनर्जी और नारायण बेनर्जी ने भी सम्मान के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया।

अंकुश बेनर्जी ने पीएससी परीक्षा में सभी स्तर पर पारदर्शिता की प्रशंसा की और कहा कि वर्तमान सरकार ने पीएससी परीक्षा में सभी स्तर पर पूर्ण पारदर्शिता रखा है जिसका परिणाम है कि जिन्होंने वास्तव में मेहनत किया उन्हें उनके परिश्रम का उचित फल मिला।