38वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने आदिवासियों के लिए चलाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Oct 14, 2025 - 17:23
 0  25
38वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने आदिवासियों के लिए चलाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर

छत्तीसगढ़ राज्य में 38वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर आदिवासी क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए एक बड़ा सहारा साबित हुआ है।

38वीं वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल द्वारा नव स्थापित कम्पनी आपरेटिंग बेस (COB) आदेर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवं निःशुल्क पशु चिकित्सा (वेटनरी) शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आदेर, धोंदरबेड़ा, ओरछामेटा, इदवाया, नयनगुंडा, स्कूलपारा के ग्रामीणों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच, परामर्श एवं दवाईयों का वितरण किया गया। साथ ही पशुओं की जांच कर निशुल्क पशु औषधियां भी प्रदान की गईं।

इस कार्यक्रम में लगभग 200 स्थानीय ग्रामीणों ने भाग लिया। शिविर के पश्चात सभी ग्रामीणों के लिए सामूहिक भोजन (लंच) की व्यवस्था की गई। मेडिकल शिविर में पुरूष मरीजों की संख्या 96, महिला मरीजों की संख्या 38 और बच्चों की संख्या 15 रही, जिनका मुफ्त इलाज व दवाईयां वितरित की गईं। कुल 149 मरीजों का इलाज किया गया।

पशु चिकित्सा शिविर में गाय, बैल, सूअर, बकरी, मुर्गी और कुत्तों सहित कुल 355 पशुओं की जांच व इलाज किया गया। इस निःशुल्क मेडिकल एवं वेटनरी शिविर का आयोजन रोशन सिंह असवाल कमांडेंट 38वीं वाहिनी के दिशा-निर्देशानुसार किया गया।

इस शिविर के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों और पशुपालकों को बड़ी राहत मिली। आईटीबीपी की इस पहल से ग्रामीणों में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पशु पालन के प्रति जागरूकता बढ़ी है। यह कार्यक्रम स्थानीय जनता और सुरक्षा बलों के बीच आपसी विश्वास, सहयोग और सौहार्द को और अधिक मजबूत करने में सहायक सिद्ध होगा और सुरक्षा बलों के प्रति लोगों का विश्वास और दृढ़ होगा।