मनरेगा कार्यों में पारदर्शिता की नई पहल, अब ग्राम पंचायतों में क्यूआर कोड से मिलेगी सभी जानकारी
नारायणपुर, छत्तीसगढ़
*"जनभागीदारी से सुशासन" की पहल को मिला नया आयाम, रोजगार दिवस पर शुरू हुई नई व्यवस्था*
नारायणपुर, 7 अक्टूबर 2025 महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के अंतर्गत प्रत्येक माह की 7 तारीख को ग्राम पंचायत स्तर पर रोजगार दिवस का आयोजन किए जाने के निर्देशों के परिपालन में आज दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को नारायणपुर जिले की सभी ग्राम पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन किया गया।
इस बार का रोजगार दिवस जिले के लिए विशेष और उल्लेखनीय रहा। ग्रामीण क्षेत्रों में मनरेगा के तहत पारदर्शिता बढ़ाने और आमजन को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय पहल की गई है। जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में क्यूआर कोड लगाए गए हैं, जिनके माध्यम से आम नागरिक अब सीधे अपने मोबाइल फोन से स्कैन करके मनरेगा के अंतर्गत पंचायत में विगत 3 से 5 वर्षों में स्वीकृत, प्रगतिशील एवं पूर्ण कार्यों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
क्यूआर कोड स्कैन करते ही संबंधित कार्यों की स्वीकृत राशि, खर्च की गई राशि, कार्य की स्थिति एवं अन्य विवरण प्रदर्शित हो जाते हैं। यह पूरी प्रक्रिया निःशुल्क है तथा इसके लिए नागरिकों को किसी प्रकार की लॉगिन आईडी या तकनीकी जटिलताओं की आवश्यकता नहीं है।
यह पहल शासन की "जनभागीदारी से सुशासन" की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे ग्रामीण नागरिकों में योजना के प्रति जागरूकता बढ़ेगी तथा वे योजनाओं के क्रियान्वयन में सक्रिय भागीदारी निभा सकेंगे।
जिला प्रशासन नारायणपुर द्वारा इस नवाचार को प्रत्येक ग्राम पंचायत में लागू किया गया है और इसे सतत प्रक्रिया के रूप में आगे बढ़ाया जाएगा।





