आपदा प्रबंधन के तहत् बाढ़ से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल बाढ़ से बचाव के लिए नगर सेना मुस्तैद

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Sep 26, 2025 - 08:47
 0  64
आपदा प्रबंधन के तहत् बाढ़ से बचाव के लिए किया गया मॉक ड्रिल  बाढ़ से बचाव के लिए नगर सेना मुस्तैद

अपात स्थिति से निपटने बचाव सामग्री की पर्याप्त व्यवस्था

नारायणपुर, 25 सितम्बर 2025 कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं के निर्देशानुसार राजस्व, पुलिस, वन, नगर सेना, स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, जनपद पंचायत सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जिला मुख्यालय के समीप स्थित बिंजली डेम में आपदा प्रबंधन के तहत् बाढ़ से बचाव के लिए नगर सेना के

 जवानों द्वारा मॉक ड्रिल किया गया। इस दौरान बाढ़ की स्थिति मे लोगों को सुरक्षित बचाने और उनके प्रथम चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल किया गया। राजस्व एवं नगर सेना के जवान विशेष रूप से उपस्थित थे। जिला नगर सेनानी मनोहर लाल चौहान ने बताया कि मानसून के दौरान बाढ़ की स्थिति में नगर सेना बचाव के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है।

 आपदा प्रबंधन के तहत् इसके लिए व्यवस्था की गई है। उन्होने बताया कि बाढ़ की स्थिति मे आवश्यकता पड़ने पर कैम्प की व्यवस्था की जाएगी। बाढ़ बचाव के लिए एक एल्युमिनियम बोट है, जिसमें एक साथ 10 से 12 लोगों को रेस्क्यू किया जा सकता है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर बिरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीएम अभयजीत मण्डावी, डॉ. सुमित गर्ग, डिप्टी कलेक्टर डीके कोशले, सौरभ दीवान, सीएमएचओ डॉ. एसएस राज, खाद्य अधिकारी अल्लाहउद्दीन खान के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।