नारायणपुर में 3 माओवादियों का आत्मसमर्पण, 9 लाख की इनामी राशि

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jun 12, 2025 - 12:47
 0  256
नारायणपुर में 3 माओवादियों का आत्मसमर्पण, 9 लाख की इनामी राशि

नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों के प्रयासों से 3 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें 2 महिला और 1 पुरुष शामिल हैं। आत्मसमर्पित माओवादियों की पहचान सुकली कोर्राम उर्फ सपना (8 लाख रुपये की इनामी राशि) और देवली मण्डावी (1 लाख रुपये की इनामी राशि) और भीमा उर्फ ढोलू उर्फ दिनेश पोड़ियाम के रूप में हुई है।

आत्मसमर्पण के बाद उन्हें 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया और नक्सल उन्मूलन नीति के तहत मिलने वाली सुविधाएं दिलाई जाएंगी। नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने कहा कि सरकार की पुनर्वास नीति और विकास कार्यों ने माओवादियों को आकर्षित किया है और उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित किया है।

इस साल अब तक कुल 106 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिसमें नारायणपुर पुलिस, आईटीबीपी और बीएसएफ का विशेष योगदान है।