अबूझमाड़ के पहुँचविहीन, सुरक्षाविहीन और नक्सल गढ़ होने की धारणा पर आघात
अबूझमाड़ के नेलांगुर में खुला नया सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप*
नारायणपुर जिले के अंतिम गांव नेलांगुर में नवीन सुरक्षा एवं जन सुविधा कैंप खोला गया है, जो अबूझमाड़ क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। यह कैंप नक्सलियों के पोलित ब्यूरो सदस्यों और सेंट्रल कमेटी सदस्यों के तथाकथित गढ़ में खोला गया है, जिससे माओवादी संगठन घ्वस्त हो रहा है और नक्सली सदस्य आत्म समर्पण की ओर अग्रसर हैं।
*नक्सल विरोधी अभियान में तेजी*
नवीन कैंप की स्थापना से नक्सल विरोधी अभियान और भी प्रभावी होंगे। सुरक्षा बलों को नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपनी पहुंच और निगरानी में मदद मिलेगी, जिससे स्थानीय लोगों को नक्सल हिंसा से निजात दिलाने में मदद मिलेगी।
*विकास की योजनाओं का पूर्ण क्रियान्वयन*
नियद नेल्लानार के अंतर्गत विकास की सभी योजनाओं का पूर्ण रूप से क्रियान्वयन किया जाएगा। विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को गांव तक पहुंचाया जाएगा, जिससे क्षेत्र में समग्र विकास की गंगा बहेगी।
*राष्ट्रीय राजमार्ग 130 DK निर्माण में तेजी*
नवीन कैंप की स्थापना से राष्ट्रीय राजमार्ग 130 DK निर्माण में तेजी आयेगी। पदमकोट नेलांगुर के बाजार में भी रौनक दिखी है, जिससे लोगों को उनके मूलभूत दैनिक उपयोगी सामग्री उपलब्ध होने से लाभ होगा।
ग्रामीणों का स्वागत और मांग
ग्रामीणों द्वारा पुलिस कैंप का स्वागत किया गया और मुख्यरूप से बिजली, नल-जल, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोड इत्यादि मूलभूत सुविधाओं की मांग रखी गई। जिसे जल्द पूर्ण कराये जाने का आश्वासन दिया गया है।
*नक्सल मुक्त बस्तर की कल्पना साकार*
निश्चित ही नक्सल मुक्त बस्तर की कल्पना साकार रूप ले रही है। ग्रामीणों में तेजी से घट रहा है नक्सलियों का भय, विकास और पुलिस के प्रति बढ़ी है विश्वास। नारायणपुर पुलिस, डीआरजी और आईटीबीपी के जवानों और अधिकारियों की रही विशेष भूमिका





