त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025 मतदान दलों की हुई सकुशल वापसी

विकासखण्ड नारायणपुर अंतर्गत 72.54 प्रतिशत हुआ मतदान

Feb 19, 2025 - 08:59
 0  86
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025  मतदान दलों की हुई सकुशल वापसी
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2025  मतदान दलों की हुई सकुशल वापसी

नारायणपुर, 18 फरवरी 2025// त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण में 17 फरवरी को नारायणपुर विकासखंड में 103 मतदान दलों के द्वारा मतदान संपन्न कराकर सकुशल वापसी हुई हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रतिष्ठा ममगाईं ने स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराकर मतदान दलों का सकुशल वापसी होने पर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। नारायणपुर जनपद पंचायत अंतर्गत 60 हजार 94 मतदाता हैं, जिनमें 31,716 महिला, 28,376 पुरुष और 2 तृतीय लिंग मतदाता शामिल हैं, जिसमें से 72.54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जनपद पंचायत नारायणपुर में सकुशल मतदान कराने हेतु 17 सेक्टर अधिकारियों सहित सभी मतदान केंद्रों पर 1 पीठासीन अधिकारी और 4 मतदान अधिकारियों की ड्यटी लगाई गई थी। नारायणपुर विकासखंड के 26 मतदान केंद्र संवेदनशील और 77 अति संवेदनशील क्षेत्र में थे।