अबूझमाड़ खेल महोत्सव में 12 ग्रामों की टीमों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Aug 9, 2025 - 00:24
 0  53
अबूझमाड़ खेल महोत्सव में 12 ग्रामों की टीमों ने लिया उत्साहपूर्वक भाग

नारायणपुर, 07 अगस्त 2025 भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की 38वीं वाहिनी द्वारा आज कुकड़ाझोर कैम्प परिसर में "अबूझमाड़ खेल महोत्सव" का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में सुरक्षा बलों के प्रति विश्वास बढ़ाना और खेलों के प्रति उनकी जागरूकता को प्रोत्साहित करना था।

महोत्सव के मुख्य अतिथि डॉ. राजवीर सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी (वैट), 38वीं वाहिनी भा.ति.सी.पु.बल रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हिना नाग की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में भा.ति.सी.पु.बल के नि./जी.डी. मंगल मूर्ति सिंह और छत्तीसगढ़ पुलिस के कुकड़ाझोर थाना प्रभारी श्री रितेश यादव सहित अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे। खेल महोत्सव में कुकड़ाझोर क्षेत्र के 12 वनांचल ग्रामों – बकुलवाही, कारकानार, कुकड़ाझोर, सीतापाल, कोडकानार, कटुलनार, बम्हनी, कलमानार, बेलगांव, आकाबेड़ा, गोटा जम्हरी और नेड़नार की टीमों ने भाग लेकर प्रतियोगिता में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया