ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल और स्वच्छता के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

नारायणपुर, छत्तीसगढ़

Jul 26, 2025 - 17:52
 0  12
ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल और स्वच्छता के लिए चलाया जा रहा है जागरूकता अभियान

नारायणपुर, 26 जुलाई 2025 जिले के ग्रामीण इलाकों में जल जनित बीमारियों की रोकथाम और स्वच्छ पेयजल के महत्व को लेकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान *‘स्टॉप डायरिया 2025 – स्वच्छ गाँव, शुद्ध जल, बेहतर कल’* के तहत कार्यपालन अभियंता श्री संतोष कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।

अभियान के दौरान विभाग के समन्वयक गांव-गांव जाकर लोगों को स्वच्छता, साफ-सफाई और सुरक्षित पेयजल के उपयोग के प्रति जागरूक कर रहे हैं। ग्रामीणों को जल परीक्षण किट के माध्यम से पानी की गुणवत्ता जांचने के तरीके बताए जा रहे हैं। बताया गया कि गंदा और अशुद्ध पानी पीने से डायरिया, हैजा, टायफाइड जैसी गंभीर बीमारियां फैलती हैं। इनसे बचाव के लिए पानी को उबालकर पीना या फिल्टर का उपयोग करना आवश्यक है। साथ ही, जल स्रोतों को स्वच्छ रखने और खुले में शौच न करने के संदेश भी दिए जा रहे हैं।

इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण समुदाय में जल सुरक्षा, स्वास्थ्य संरक्षण और स्वच्छ जीवनशैली को बढ़ावा देना है। अभियान में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का सक्रिय सहयोग मिल रहा है, जिससे अधिक से अधिक लोगों तक जागरूकता का संदेश पहुँचाया जा सके।