नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमदई खदान निकों कंपनी के डंप एरिया में 05 किग्रा से अधिक वजनी आईईडी बरामद

नारायणपुर ,छत्तीसगढ़ सुरक्षा बलों एवं बीडीएस टीम ने बेहतर सुझबुझ व सजगता से किया बरामद आईईडी को निष्क्रिय

Mar 12, 2025 - 23:55
Mar 13, 2025 - 08:48
 0  56
नारायणपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, अमदई खदान निकों कंपनी के डंप एरिया में 05 किग्रा से अधिक वजनी आईईडी बरामद

नारायणपुर पुलिस ने अमदई खदान निकों कंपनी के डंप एरिया में एक बड़ी मात्रा में आईईडी बरामद की है। यह आईईडी लगभग 05 किग्रा से अधिक वजनी थी और इसके चपेट में आने से सुरक्षा बल बाल-बाल बच गए। पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार ने बताया कि यह आईईडी माओवादियों द्वारा लगाई गई थी और इसका उद्देश्य सुरक्षा बलों और निको कंपनी के कर्मचारियों को नुकसान पहुंचाना था।

पुलिस ने बताया कि यह आईईडी बरामद करने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया था और इसमें सुरक्षा बलों और बीडीएस टीम ने मिलकर काम किया था। पुलिस ने आगे बताया कि यह आईईडी निको कंपनी के डंप एरिया में लगाई गई थी और इसके चपेट में आने से कई लोगों की जान जा सकती थी।

पुलिस अधीक्षक नारायणपुर श्री प्रभात कुमार ने बताया कि यह आईईडी बरामद करने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों ने बहुत ही सावधानी से काम किया और इसके लिए उन्हें बधाई दी जाती है। पुलिस ने आगे बताया कि यह आईईडी बरामद करने से न केवल सुरक्षा बलों और निको कंपनी के कर्मचारियों की जान बचाई गई है, बल्कि इससे माओवादियों के नापाक मंसूबों को भी विफल किया गया है।